Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers Vs Telugu Titans | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-09-27 34

Jaipur Pink Panthers will host the Telugu Titans in match number 110 of the VIVO Pro Kabaddi League (PKL) Season 7 at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on Friday (September 27).The Telugu Titans had emerged victorious the last time these two teams had met this season. Titans had defeated the Panthers 24-21. But a month has passed since their last meeting and the Panthers are currently placed higher on the points table.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 109वां मैच यू मुंबा और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। यू मुंबा और बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यू मुंबा की टीम ने अब तक खेले 17 मैचों में 9 जीत हासिल की है और टीम 53 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम को 7 मैचों में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं बेंगलुरु बुल्स ने अब तक खेले 18 मैचों में 9 जीत दर्ज की है और 53 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #TeluguTitans #MatchPreview